चीन के नानजिंग में 17 नए संक्रमित मिले, 521 उड़ानें रद्द
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Reuters
चीन ने जियांग्सु प्रांत के नानजिंग में हवाईअड्डे के 17 कर्मियों के संक्रमित पाए जाने के बाद शहर में व्यापक स्तर पर कोरोना जांच शुरू हुई। काफी संख्या में उड़ानें रद्द करनी पड़ी और कई के परिचालन में देरी हुई। नानजिंग लोकोउ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कुल 521 उड़ानों को रद्द किया। चीन में मंगलवार तक संक्रमण के कुल 92,364 मामले सामने आए। वहीं, अब तक 4,636 संक्रमितों की मौत हुई।