आज नहीं चलेंगी 27 ट्रेनें, अभी तक 368 ट्रेन प्रभावित और 215 निरस्त
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
मंगलवार को 27 से ज्यादा ट्रेन नहीं चलेंगी। सोमवार को 65 ट्रेनों के रद्द होने से यात्री परेशान रहे। अभी तक 368 ट्रेन प्रभावित हुई हैं और 215 निरस्त रहीं। पंजाब में किसान आंदोलन की वजह से ये असुविधा हो रही है। वहीं किसान फिलहाल पटरी से हटने के मूड में नहीं दिख रहे है। रेलवे ने 24 अगस्त के लिए 27 ट्रेनों को निरस्त रखने का निर्णय लिया है।