आज से वाहनों के लिए बंद रहेगा चांदनी चौक का 50 फीसदी हिस्सा
jyoti ojha
News Editor
Image Credit: shortpedia
रविवार से चांदनी चौक का तकरीबन आधा हिस्सा यातायात के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है और लालकिला से टाउन हॉल तक रिक्शों की भी आवाजाही भी रोक दी गई है| जानकारी के अनुसार चांदनी चौक में सौंदर्यीकरण और सड़क पर केबल व पाइप लाइन डालने के दौरान परेशानी न हो, इसलिए यह निर्णय लिया गया है| हालांकि, विभागों का कहना है कि अगले माह से क्षेत्र को ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा|
