मंगलवार को 445 घरेलू उड़ानों से 62641 यात्रियों ने किया सफर
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: shor
मंगलवार को नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि आज कुल 445 डोमेस्टिक फ्लाइट्स ने 62641 यात्रियों के साथ उड़ान भरी। वहीं सोमवार को करीब 438 विमानों ने उड़ान भरी थी। उन्होंने कहा कि दूसरे दिन हवाईअड्डों पर सारा कामकाज सुगमता से हुआ है। केवल 6 प्रस्थान उड़ानों का समय बदला गया है। हालांकि पश्चिम बंगाल को छोड़कर सभी एयरपोर्ट्स से घरेलू उड़ानों के परिचालन की अनुमति है।
