लोगो मे जुर्माने के डर से चालान में आई 70% की गिरावट
jyoti ojha
News Editor
Image Credit: shortpedia
दिल्ली में मोटर व्हीकल ऐक्ट लागू होने के बाद से ट्रैफिक चालान की संख्या में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। यातायात नियमों के कड़ाई से पालन के कारण जुर्माने की राशि में बढ़ोतरी हुई है जिससे पिछले महीने तक 16,788 प्रतिदिन औसतन कटे चालान की तुलना में अब संख्या 4,813 ही रह गई है। इतना ही नहीं अब बड़ी संख्या में कमर्शल वाहनों के मालिकों अपने डॉक्युमेंट्स को अपडेट करने में भी जुट गए हैं।
