काशी-महाकाल एक्सप्रेस में भगवान शिव के लिए एक कोट आरक्षित, सीट पर बनाया मंदिर
jyoti ojha
News Editor
Image Credit: shortpedia
काशी और मध्य प्रदेश के शिव ज्योतिर्लिंगों को जोड़ने वाली आईआरसीटीसी की निजी ट्रेन काशी-महाकाल एक्सप्रेस में भगवान शिव के लिए एक सीट आरक्षित रखी गई है। जिसका आईआरसीटीसी ने खंडन किया है। ट्रेन के काेच बी5 में सीट नंबर 64 को भगवान भोले बाबा के लिए आरक्षित रखा गया है और सीट पर मंदिर बनाया गया है।इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था|
