ऐसा देश जो सिर्फ 28 साल पहले हुआ आजाद और जहां प्रति व्यक्ति आय है 6.39 लाख
jyoti ojha
News Editor
Image Credit: Shortpedia
'स्लोवेनिया' एक गणराज्य है जो पहले यूगोस्लाविया के अधीन था और 25 जून 1991 को आजाद हुआ। तब से अब तक करीब 28 सालों में स्लोवेनिया ने काफी तरक्की की है। 20,000 से ज्यादा वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला यह देश जल पर्यटन के लिए मशहूर है आज इस देश में प्रति व्यक्ति मासिक आय करीब 6.39 लाख रुपये है। जबकि भारत में प्रति व्यक्ति मासिक आय 10,594 रुपये है|
