फीफा खेलने जा रही सऊदी अरब की टीम के विमान में लगी आग
Shortpedia
Content Team
Image Credit: The Siasat Daily
फीफा वर्ल्ड कप खेलने जा रही सऊदी अरब की टीम के विमान में उस समय अफरा तफरी मच गई जब विमान के इंजन ने अचानक से आग पकड़ ली. हालांकि रशन एयरलाइन्स के विमान ने इमरजेंसी लैंडिंग कर सभी खिलाड़ियों को सुरक्षित बचा लिया है. एयरलाइंस के अधिकारियों ने बताया कि विमान में पक्षी फस गया था जिस कारण से यह खराबी आई है.हालांकि उन्होंने आग लगने की बात को सिरे से नकार दिया. लेकिन सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में विमान में आग लगी हुई दिख रही है