Sweden का Ice Hotel; जो 5 महीनों में नदी में बदल जाता है
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
1989 में पहली बार बना Sweden का Ice Hotel 30वीं एनिवर्सरी मना रहा है। Hotel सर्दियों में बनकर 5 महीने बाद नदी में बदल जाता है। माइनस 18-40 डिग्री में 16 देशों के 33 आर्टिस्ट ने हफ्तेभर में होटल में बर्फ के 1000 ब्लॉक्स लगाकर 12 बेडरूम, आइस बार और लेपर्ड बनाए हैं। यहां सालाना 70,000 लोग आते हैं। होटल आर्कटिक सर्कल से 200 किलोमीटर दूर टॉर्न नदी पर है।
