ब्रिटेन के एक व्यक्ति ने रचा इतिहास, एक पहिये की साइकिल पर की दुनिया की यात्रा
Shortpedia
Content Team
Image Credit: dainik jagran
ब्रिटेन के रहने वाले 19 साल के एड प्रैट ने जब 2015 में पूरी दुनिया की यात्रा करने की सोची तो उन्हें ये उम्मीद नही थी कि वह इस यात्रा के साथ एक विश्व कीर्तिमान स्थापित करेंगे. ब्रिटेन से लगभग 21 हज़ार मील की यात्रा करने का लक्ष्य लेकर चले एड ने 3 साल में ये यात्रा पूरी की. और हैरानी की बात ये है कि ये सफर उन्होंने केवल एक पहिये की साइकिल की मदद से पूरा किया. और इस दौरान उन्होंने चैरिटी के तौर पर ढाई करोड़ से ज्यादा का धन भी जुटाया.