x

गोवा में वायुसेना का मिग विमान क्रैश; 1970 से अब तक हुई 210 की मौत

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

आज गोवा में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान MiG 29K क्रैश हुआ। प्लेन में दो ट्रेनी पायलट सवार थे। राहत एवं बचाव कार्य के साथ-साथ सर्च ऑपरेशन जारी है। उड़ान भरते ही प्लेन क्रैश हो गया था। INS Hansa Dabolim स्टेशन पर कार्यरत MiG 29K मिग 29 का विमान वाहक संस्करण है। MiG विमान से 1970 से लेकर अबतक 210 मौत हुईं। जिनमें 170 सैनिक और 40 आम नागरिक हैं।