डांस के जरिए ट्रैफिक कंट्रोल करने का चलन, अब एक और वीडियो वायरल
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter@ANI
मध्य प्रदेश के डांसिंग ट्रैफिक कॉप रंजीत सिंह से प्रेरणा लेकर एक और यातायात पुलिसकर्मी मोहम्मद मोहसिन शेख छत्तीसगढ़ के रायपुर में डांस के जरिए ट्रैफिक कंट्रोल करते दिखे। बकौल मोहसिन, अनोखे तरीके से यातायात नियंत्रित करने में बहुत आसानी होती है। ट्रैफिक कॉप्स के अलावा इंदौर की सड़कों पर एक डांसिंग ट्रैफिक गर्ल भी दिखती है। सिंबॉयसिस इंस्टिट्यूट की एमबीए स्टूडेंट शुभी जैन डांस मूव्स के जरिए सड़क पर ट्रैफिक मैनेज करती दिखती हैं।
