वीडियो: टेकऑफ करते ही निकला विमान का पहिया, 49 लोग थे सवार
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
Montreal-Trudeau International Airport से उड़ान भरने वाले एक विमान का पहिया टेकऑफ के तुरंत बाद निकला। जिसका वीडियो एक यात्री ने शेयर किया। बता दें Flight 8684 का दो में से एक यानि बांया मुख्य लैंडिंग गियर टेकऑफ़ के दौरान निकलकर नीचे गिरा, लेकिन पायलटों ने विमान का संतुलन बनाए रखा और कुछ देर बाद वापस विमान को सुरक्षित लैंड कराया। एयर कनाडा एक्सप्रेस के विमान में 49 लोग थे।
