रोक के बाद आज फिर 165 यात्रियों संग पकिस्तान के लिए मुनाबाव पहुंची थार एक्सप्रेस
jyoti ojha
News Editor
Image Credit: shortpedia
पाकिस्तान सरकार की ओर से थार एक्सप्रेस पर लगा दी गई रोक के बाद आज ट्रेन फिर से पाकिस्तान जा रही है जानकारी के मुताबिक इसमें 165 यात्री सवार हैं| पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे के चलते शुक्रवार को थार लिंक बंद कर दिया था लेकिन पाकिस्तान का यह सरकारी संदेश भारतीय रेलवे बोर्ड तक नहीं पहुंचा इसलिए रेलवे ने उपनगरीय भगत की कोठी से देर रात 1 बजे थार लिंक एक्सप्रेस को पाकिस्तान के लिए रवाना कर दिया|
