चीन की धमकी के आगे एयर इंडिया नतमस्तक
Shortpedia
Content Team
Image Credit: indiatvnews.com
एक ओर चीन भारत के साथ लगातार अपने संबंधों को सीमा पर और व्यापार के तौर पर सुधार रहा है.वही उसने भारत की सबसे बड़ी और सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया को धमकी दी है. पिछले दिनों एयर इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर ताइवान को स्वतंत्र देश दिखाया था. जिसका विरोध चीन ने शुरू कर दिया था. और उसने एयर इंडिया को कड़े शब्दों ताइवान का नाम बदलने को कहा था. जिस को मानते हुए एयरलाइन्स ने ताइवान का नाम वेबसाइट पर बदलकर ताइपे कर दिया है.