एयर इंडिया रचेगा इतिहास, पहली बार महिला पायलट दुनिया के सबसे लंबे हवाई मार्ग पर भरेंगी उड़ान
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: shortpedia
एयरलाइन की दुनिया में एयर इंडिया एक नया इतिहास रचने जा रही है। दरअसल एयर इंडिया की महिला पायलट की एक टीम दुनिया के सबसे लंबे हवाई मार्ग यानि उत्तरी ध्रुव पर उड़ान भरने जा रही हैं और सैन फ्रांस्सिको से उड़ान भरेंगी और 9 जनवरी को बेंगलुरु पहुंचेगी। इस उड़ान से लगभग 16,000 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि जोया अग्रवाल फ्लाइट की कमांडिंग कप्तान होंगी।
