घरेलू उड़ानों में बीच की सीट को खाली रखने का डीजीसीए ने दिया निर्देश
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: shortpedia
कोरोना के बीच 25 मई से डोमेस्टिक फ्लाइट्स की शुरुआत कर दी गई है, लेकिन सोमवार को डीजीसीए ने अहम गाइडलाइन जारी की है। गाइडलाइन के मुताबिक, एयरलाइंस को बीच वाली सीट खाली रखने की कोशिश करने को कहा गया है। अगर यह संभव ना हो तो ऐसी स्थिति में बीच की सीट के यात्री को एक शरीर को कवर करने वाला गाउन देने की बात कही गई है।
