सरकार का बड़ा फैसला, 1 साल तक हवाई सफर करेंगे भारतीय जवान
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: shortpedia
सुरक्षा एजेंसियों को लगातार आतंकी हमले को लेकर अलर्ट मिल रहे हैं. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब सरकार ने सभी पैरामिलिट्री फोर्स, IB और NDRF के जवानों को अगले 1 साल तक हवाई मार्ग से आने-जाने की सुविधा प्रदान की है. यह सुविधा उत्तर-पूर्व और J&K में 1 जून से शुरू हो गई है. इसके अलावा जवानों के राशन में जहरीला पदार्थ मिलाने की भी सूचना मिली है. बता दें कि हवाई सेवा भी एयर इंडिया संचालित करेगा.
