एमिरेट्स एयरलाइंस ने वापस लिया फैसला, जारी रहेगा हिन्दू मील
Shortpedia
Content Team
Image Credit: OTV
अभी थोड़ी देर पहले दुबई की एमिरेट्स एयरलाइंस ने हिन्दू मील पर पाबंदी लगा दी थी. लेकिन अब उसने अपने इस फैसले पर रोक लगाते हुए हिन्दू मील जारी रखने का ऐलान किया है. एयरलाइंस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि हमे ग्राहकों की तरफ से हिन्दू मील जारी रखने का काफी भारी संख्या में सुझाव मिले जिन पर अमल करते हुए हमने अपने पुराने फैसले पर रोक लगा दी है. एमिरेट्स एयरलाइन्स दुबई की सबसे मशहूर एयरलाइन्स है