रेलवे ने बिना टिकट यात्रा करने वालों पर बढ़ाई जुर्माने की रकम
Shortpedia
Content Team
वेस्टर्न रेलवे ने पिछले दिनों दिल्ली रेलवे बोर्ड को बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर जुर्माने की रकम बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजा था. जिसे मंजूरी देते हुए अब ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वालों से 1000 रुपये तक का जुर्माना वसूल किया जाएगा.पहले यह जुर्माने की रकम 250 रुपये थी. जिसे अब 4 गुना बढ़ा दिया है. ऐसा करने के बाद रेलवे को उम्मीद है कि लोग टिकट लेकर ही यात्रा करेंगे. और इससे बिना टिकट वाले यात्रियों की संख्या में कमी आएगी