टाफ्ट पॉइंट पर सेल्फी लेते वक्त इंडियन कपल की मौत, नशे में थे दोनों
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: Aaj tak
पिछले साल अक्टूबर में US के योसेमाइट नेशनल पार्क में भारतीय मूल दंपत्ति की 800फीट गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई थी.हालहि में इंस्टाग्राम ट्रैवल ब्लॉगर कपल विष्णु और मीनाक्षी की ऑटोप्सी रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कपल ने मौत से पहले एथिल एल्कोहल पिया था और उसके बाद नशे की हालत में सेल्फी लेने टाफ्ट पॉइंट पहुंचे थे, जिस वजह से यह घटना घटी.रिपोर्ट में कहा गया कि उनके सिर, गर्दन, छाती में गहरी चोटें आईं थी लेकिन वे कितने नशे में थे यह अज्ञात है.
