एना टेलर बनीं रोराइमा पर्वत पर चढ़ाई करने वाली पहली महिला पर्वतारोही
Gaurav Kumar
News Editor
Image Credit: Shortpedia
ब्रिटेन के विंडरमेरे कम्ब्रिया की 21 वर्षीय एना टेलर ने अमेरिका के गुआना रैन फॉरेस्ट स्थित रोराइमा पर्वत पर चढ़ाई करते हुए एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है। 5 पुरुष सदस्यों वाले दल में एना सबसे युवा और अकेली महिला पर्वतारोही थीं। एना ने दिसंबर की शुरुआत में 2000 फीट की खड़ी चट्टानों की दीवार पर चढ़ाई का टास्क पूरा किया। बता दें ऐसा करने वाली एना टेलर पहली महिला हैं।
