कुदरत खुद-ब-खुद कर रही मेकओवर, ऑस्ट्रेलियाई जंगल में लौटने लगी बहार
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
ऑस्ट्रेलिया में आग से 63000 वर्ग किलोमीटर इलाका खाक हुआ। वहीं जंगलों में 3 महीनों से लगी आग के बीच अब कुदरत ने खुद-ब-खुद अपना मेकओवर शुरू किया। जिसकी बानगी फोटोग्राफर मरे लोबे की तस्वीरों में दिखीं। तस्वीरों में दिख रहा है कि राख और जले पेड़ों पर नए पौधे उगने शुरू हो गए हैं। बता दें आग में 28 लोग मरे, 2,000 से ज्यादा घर जले, करोड़ों जानवर मरे।
