दुनियाभर में सबसे खराब ट्रैफिक बेंगलुरू में, सालाना 243 घंटे सड़कों पर समय बिताते हैं लोग
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: Shortpedia
एम्सटर्डम की एक नेवीगेशन कंपनी ने दुनियाभर में यातायात व्यवस्था और ट्रैफिक की स्थिति को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। जिसके मुताबिक, दुनिया के 10 बड़े ट्रैफिक समस्या वाले शहरों में भारत का बेंगलुरू पहले पायदान पर है। यहां का ट्रैफिक प्रेशर 71% से भी ज्यादा है। रिपोर्ट के मुताबिक हर साल करीब 243 घंटे लोग ट्रैफिक में बिताते हैं। वहीं मुंबई चौथे और दिल्ली आठवें स्थान पर है।
