पाकिस्तान उच्चायोग में बड़ी चूक, 23 भारतीय सिखों का पासपोर्ट गायब
Shortpedia
Content Team
Image Credit: deccanchronicle.com
हर वर्ष भारत से सिख समुदाय के तीर्थयात्री पाकिस्तान में विभिन्न गुरुद्वारों के मत्था टेकने के लिए जाते हैं. हमेशा की तरह इस बार भी पाकिस्तान जाने के लिए लगभग 3800 तीर्थ यात्रियों को पाक की ओर से वीजा जारी किया गया था लेकिन इसी बीच पाकिस्तान उच्चायोग में एक बड़ी चूक हुई और इन 3800 यात्रियों में से 23 लोगों का पासपोर्ट ही गायब हो गया है जिसको लेकर इन सभी लोगों ने एफआईआर दर्ज कराई और अब विदेश मंत्रालय इनके पासपोर्ट को रद्द करने जा रहा है.