ठंड में बिकनी पहनकर सेल्फी लेने वाली मशहूर हाइकर की मौत, बर्फ में मिली लाश
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: youtube
इन दिनों ताइवान के युशान पहाड़ पर हाड़ कपाने वाली सर्दी पड़ रही है.वहीं 11 जनवरी को पहाड़ियों पर चढ़कर बिकनी में सेल्फी पोस्ट करने वाली ताइवान की फेमस हाइकर गिगी वू की 65फीट गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई और उनकी लाश ताइवान नेशनल पार्क में मिली.वहीं 19 जनवरी को उन्होंने दोस्त को फोन किया और मदद मांगी थी.लेकन खाई में गिरने से वू का पैर टूट गया और वह हिल भी नहीं पाई.समय से मदद न पहुंचने और लगातार शरीर का तापमान कम होने की वजह से उनकी मौत हो गई.
