नशे की हालत में आर्डर पर बिल- 68000, हुआ अरेस्ट
jyoti ojha
News Editor
Image Credit: shortpedia
स्पेन के इबिजा आइलैंड में एक शख्स द्वारा गलती से 54 हजार रुपये की शराब ऑर्डर करने के कारण अरेस्ट कर लिया गया दरअसल इस ब्रिटिश टूरिस्ट ने नशे की हालत में महंगे शैंपेन की बोतल ऑर्डर कर दी थी जिससे इस बिल करीब 68 हजार रुपये आया और बाद में जब रेस्त्रां ने पैसे चुकाने को कहा तो उसने पैसे देने से साफ़ इनकार कर दिया और रेस्त्रां की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया|
