विमान से टकराया पक्षी; घटना के वक्त विमान में 183 यात्री थे सवार
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: YouTube
पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट की लैंडिंग के दौरान एक पक्षी फ्लाइट की राइट विंग से टकराया। घटना के वक्त विमान में 183 यात्री सवार थे। हादसा मंगलवार सुबह साढ़े 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच का है। दरअसल, गो एयर की फ्लाइट G8-144 दिल्ली से पटना आ रही थी। पटना एयरपोर्ट पर गो एयर की यह फ्लाइट लैंड करने वाली ही थी कि उसी दौरान ये हादसा हुआ।