सेंट क्लाउड में ब्लैक हॉक चॉपर क्रैश, तीन पायलट थे सवार
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
अमेरिका में सेंट क्लाउड में ब्लैक हॉक चॉपर दुर्घटनाग्रस्त हुआ।इसमें चालक दल के तीन सदस्य थे।जिनकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें सेंट क्लाउड से एक रखरखाव परीक्षण उड़ान भरने के बाद चॉपर ने संपर्क खो दिया था। टेकऑफ के लगभग 9 मिनट बाद चॉपर ने मदद मांगी थी। टेलीविज़न एरियल फुटेज में खेतों में एक ट्री लाइन के साथ चॉपर का मलबा दिखाई दिया है।
