पटना मेट्रो में केंद्र-राज्य दोनों का होगा दखल, भूमि अधिग्रहण के लिए बनाया गया सेल
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
पटना MRCL ने भूमि-अधिग्रहण कार्य के लिए एक विशेष सेल का गठन किया है। नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव सह पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आनंद किशोर ने कहा, 'इस विशेष कोषांग के प्रभारी उप समाहर्ता स्तर के बिहार प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त पदाधिकारी होंगे। वहीं उन्होंने कहा, 'इस सेल में तीन सर्वेक्षक, तीन अमीन और एक आईटी असिस्टेंट की भी नियुक्ति की जाएगी।