वंदे भारत से फिर टकराया मवेशी, इस तरह की चौथी घटना
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: india postsen
गुरुवार को गुजरात में उदवाड़ा और वापी स्टेशनों के बीच गुरुवार शाम गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस से एक मवेशी टकरा गया। शाम करीब 6 बजकर 23 मिनट पर घटना घटी। टक्कर से ट्रेन के फ्रंट पैनल को मामूली नुकसान पहुंचा है। वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ जानवरों के टकराने का ये कोई पहला मामला नहीं है। वंदे भारत इससे पहले भी तीन बार हादसे का शिकार हो चुकी है।