चिली का सैन्य विमान 38 यात्रियों संग लापता, खोजबीन जारी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
दक्षिणी अमेरिकी देश चिली की वायुसेना का मालवाहक विमान C-130 Hercules आज सुबह गायब हुआ। अंटार्कटिका के ऊपर से गुजर रहे विमान में 17 क्रू मेंबर्स और 21 यात्रियों समेत कुल 38 लोग थे। चिली एयरफोर्स ने अंतरराष्ट्रीय एजेंसी को सूचित किया। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। विमान बीती शाम 4:55 बजे साउथ चिली के पुंता एरिनास से रवाना हुआ और 6:13 बजे अंटार्कटिका के ऊपर ड्रेक पैसेज पर गायब हुआ।
