x

अरुणाचल को भारत का हिस्सा दिखाने वाले 30 हजार मानचित्रों को चीन ने किया नष्ट

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: Amar Ujala

हालहि में चीन द्वारा 30 हजार विश्व मानचित्रों को नष्ट कर देने की खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के किंगदाओ में कस्टम अधिकारियों ने करीब 30,000 'गलत' विश्व मानचित्रों को नष्ट कर दिया, जिसमें ताइवान को अलग देश दिखाया गया था और चीन-भारत सीमा का गलत चित्रण किया गया था. इन सभी नक्शों का निर्माण चीन की अनहुई स्थित कंपनी ने किया था. अरुणाचल प्रदेश को चीन अपने कब्जे में बताता रहा है.