नये साल में दिल्ली मेट्रो यात्रियों को देगी 3 नई मेट्रो कॉरिडोर का तोहफा
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: shortpedia
इस बार न्यू ईयर पर मेट्रो अपने यात्रियों के लिए खुशखबरी ला रही है. दरअसल, दिसंबर माह के अंत तक तीन नए मेट्रो कॉरिडोर खुलने की संभावना है, जिनकी कंबाइन्ड दूरी 50किमी है. वहीं पिंक लाइन पर लाजपत नगर से मयूर विहार पॉकेट-1 सेक्शन के पैसेंजर्स को इस कॉरिडोर के खुलने का सबसे ज्यादा इंतजार है. इसके अलावा दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डा का 9.4 किमी का कॉरिडोर और ऐक्वा लाइन से नोएडा-ग्रेटर नोएडा का 29.7 किमी का कॉरीडोर काम इस महीने तक खत्म हो जाएगा.
