कोलंबिया विमान हादसे में मेयर समेत परिवार के 12 लोगों की मौत
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: USA Today
शनिवार को कोलंबिया में अमेरिका निर्मित डगलस डीसी-3 विमान सैन जोस डेल ग्वावीयरे और विलाविसेंसियो के बीच देश के मध्य-पूर्व में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में तारायरा की मेयर डोरिस और उनके परिवार सहित 12 लोगों की मौत हो गई. नागरिक सुरक्षा आपात सेवा के अनुसार, विमान का मलबा विलाविसेंसियो के निकट मिला. हादसे की वजह इंजन खराब होना बताया जा रहा है वहीं दूसरी ओर एयरोनॉटिका सिविल ने हादसे के कारण की पुष्टि नहीं की है.
