बस से पूरा करें 'दिल्ली से लंदन' तक का सफर, वो भी महज 70 दिनों में
Shortpedia
Content Team
Image Credit: zee news
गुड़गांव के निजी ट्रैवलर कंपनी ने 15 अगस्त को 'बस टू लंदन' बस सर्विस लॉन्च की है. इस बस के जरिए 70 दिनों में आप दिल्ली से लंदन पहुंच सकते हैं, वो भी सड़क के रास्ते और ये सफर एक तरफा होगा. 70 दिन के दिल्ली से लंदन के सफर में आपको 18 अन्य देशों से होकर गुजरना पड़ेगा. इन देशों में इंडिया, म्यांमार, थाईलैंड, लाओस, चीन, किर्गिजस्तान ,उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, रूस, लातविया, लिथुआनिया, पोलैंड, चेक गणराज्य, जर्मनी, नीदरलैंड, बेल्जियम, फ्रांस और यूनाइटेड किंगडम है.