कैंसर को मात देकर वर्ल्ड टूर पर निकला कपल, 25 देशों की कर चुका है यात्रा
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: Shortpedia
कैंसर का नाम सुनते ही लोग जीने की आस छोड़ देते हैं, वहीं एक ऐसा कपल है जिसने कैंसर को मात देने के बाद साल 2018 से साईकिल पर दुनिया घूमने का जज्बा दिखाया। कपल अबतक 25 देशों की साढ़े 12 हजार मील लंबी यात्रा कर चुका है। इतना ही नहीं मैनचेस्टर निवासी गेब्रिएला और क्रिस ओ हेयर प्रिवेंट ब्रेस्ट कैंसर चैरिटी के लिए रकम भी इकट्ठा कर रहे हैं।
