COVID-19 से प्रभावित ब्रिटिश एयरवेज, 13 हजार नौकरियों में करेगा कटौती
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
कोरोना वायरस ने ब्रिटिश एयरवेज ने अपने यहां से 13,000 नौकरियों में कटौती करने की घोषणा कर दी है। इससे पहले एयरवेज ने अपने सभी लग्जरी बोइंग 747 विमान हटा दिए थे। जानकारी के मुताबिक महामारी की वजह से एयरलाइन उद्योग को काफी नुकसान हुआ है। वहीं आईएजी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लुइस गालगो ने कहा, 'हम अपने उद्योग में आने वाले सबसे बुरे संकट को दूर कर रहे हैं'।