x

विकसित की जा रही है डिजिटल वैक्सीनेशन पासपोर्ट तकनीक, इन लोगों को होगा फायदा

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

सरकारों, एयरलाइंस और अन्य व्यवसायों को ये सबूत चाहिेए होता है कि किसी व्यक्ति को कोरोना का टीका लगा है या नहीं। इससे निजाते दिलाने के लिए स्वास्थ्य और प्रौद्योगिकी समूह के प्रोफेशनल्स ऐसा डिजिटल वैक्सीनेशन पासपोर्ट बना रहे हैं। जो ऐसी जगहों पर स्वीकार्य होगा। माइक्रोसॉफ्ट, ऑरेकल और नॉन-प्रॉफिट अमेरिकी हेल्थकेयर संगठन मायो क्लीनिक ने गठजोड़ कर वैक्सीनेशन क्रिडेंशियल इनिशिएटिव शुरू किया। इससे टीका लगवा चुके लोगों की पहचान आसान होगी।