डिज्नी और यूनिवर्सल ने कैलिफोर्निया थीम पार्क खोलने के मानदंडों को बताया "असाध्य" और "शर्मनाक"
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
डिज्नी और यूनिवर्सल ने कैलिफोर्निया थीम पार्क के उन मानदंडों को "असाध्य" और "शर्मनाक" बताया; जो थीम पार्क के अधिकारियों ने कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए आम जनों के लिए बनाए हैं। इस क्रम में California Health and Human Services Secretary Mark Ghaly ने कहा कि- अधिकारी थीम पार्कों में संचालन फिर से शुरू करने के लिए स्वास्थ्य देखभाल योजनाओं पर विचार कर रहे हैं। ताकि समुदाय की अर्थव्यवस्था ठीक होने लगे ।
