अयोध्या में आज से दिव्य दीपोत्सव का आगाज़, 2017 में सीएम योगी ने की थी शुरूआत
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
अयोध्या में आज से दिव्य दीपोत्सव का आगाज़ हुआ। योगी आदित्यनाथ ने 2017 में दिव्य दीपोत्सव की नींव रखी थी। दिव्य दीपोत्सव पर अयोध्या में भव्यता और उल्लास जीवंत होती दिख रही है। सबमें राम-सबके राम की अनुपम झलक मनमोहक है। इससे कार्यक्रम स्थलों, सरयू के घाटों से लेकर सड़कें-गलियां, मठ-मंदिरों समेत 16 प्रवेश द्वारों की दिव्यता बढ़ी। राम मंदिर बनने के बाद इस दिव्यता में और चार चांद लगेंगे।
