सोमवार से वियतनाम और कंबोडिया के दौरे पर विदेश मंत्री
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Deccan Chronicle
भारत को आसियान क्षेत्रों के देशों के साथ संबंधों को मजबूत करने को लेकर भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सोमवार से चार दिवसीय यात्रा पर वियतनाम और कंबोडिया जा रही है. यहां वह 27 और 28 अगस्त को वियतनाम और 29 अगस्त को कंबोडिया जाएंगी. यहां विदेश मंत्री वैश्विक, राजनीतिक सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगी. यहां वह 16 वीं संयुक्त आयोग की बैठक की सह अध्यक्षता भी करेंगी. साथ ही हिन्द महासागर के तीसरे संस्करण का उद्धघाटन भी करेंगी