आयरलैंड विश्व का वो देश, जहां नहीं पाया जाता एक भी सांप, वजह कर देगी हैरान
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
आयरलैंड विश्व का एकमात्र ऐसा देश है। जहां आपको एक भी सांप नहीं दिखेगा। कहा जाता है कि एक बार आयरलैंड के सेंट पैट्रिक नामक संत ने यहां के सभी सांपों को इकट्ठा करके समुद्र में फेंक दिया था। उन्होंने 40 दिन भूखे पेट रहकर इस काम को पूरा किया था। वैज्ञानिकों का मानना है कि आयरलैंड में कभी सांप थे ही नहीं। कुछ मानते हैं कि अत्यधिक ठंड के कारण सांप विलुप्त हो गए।