गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस की पैंट्री कार में लगी आग, यात्रियों में मचा हडकंप
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: real news india
गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस में आज बड़ा हादसा टला। ट्रेन की पैंट्री कार में सुबह करीब साढ़े 10 बजे आग लगी। जैसे ही लोगों ने यात्रियों को आग लगने की खबर मिली, ट्रेन में हडकंप मच गया। कई यात्रियों ने तो ट्रेन से छलांग लगाई। ट्रेन में 22 कोच शामिल थे। 13वां कोच पैंट्री कार का था। पैंट्री कार को ट्रेन से अलग किया गया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।