स्कूल वैन में लगी आग, 4 मासूम जिंदा जले; एयर इंडिया विमान संग हादसा टला
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
आज पंजाब में बच्चों को घर छोड़ने जा रही स्कूल वैन में आग लगी, जिसमें 4 मासूम जिंदा जले। मामला संगरुर के कस्बा लौंगोवाल का है। दूसरी खबर महाराष्ट्र के पुणे से है। जहां 222 kmph. की रफ्तार से दौड़ते एयर इंडिया के विमान के सामने टेकऑफ के दौरान एक व्यक्ति और जीप आ गई। हालांकि पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला। विमान के पिछले हिस्से में रगड़ दिखी।
