अमेरिका में 400 साल पुराने आइलैंड पर बना पहला होटल
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
अमेरिका के 400 साल पुराने एक आइलैंड पर पहला होटल बना है, जिसे 1 जून को खोला जाएगा। 18 मंजिला इस होटल में 244 कमरे और 2000 किताबों वाली लाइब्रेरी समेत तमाम लग्जरी सुविधाएं हैं। यह आइलैंड न्यूयॉर्क का टेक हब है, जहां रोजाना हजारों लोग पहुंचते हैं, लेकिन अब तक ठहरने की व्यवस्था नहीं थी। इस होटल के खुल जाने के बाद पर्यटक यहां रुकने का आनंद ले सकेंगे।
