मनीला में उड़ानें रोकी गईं, 56,000 हवाई यात्री हुए परेशान, ये थी वजह
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: India Today
फिलीपींस में नए साल के दिन एटीसी में हुई खराबी के कारण राजधानी मनीला पर उड़ानें रोकी गईं। एयरलाइनों को अन्य गंतव्यों के लिए देश के हवाई क्षेत्र का उपयोग करने से भी रोका गया। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। मनीला के निनोय एक्विनो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कुल 282 उड़ानों को या तो रद्द किया गया या फिर उन्होंने देरी से उड़ान भरी। जिससे लगभग 56,000 यात्री प्रभावित हुए।