कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, महिला पुलिस उपनिरीक्षक समेत 4 लोगों की मौत
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
कल कर्नाटक के बेलगावी में केएसआरटीसी की बस और कार भिड़ी। हादसे में कार सवार महिला पुलिस उपनिरीक्षक समेत 4 मरे। बस गोवा से इलकल जा रही थी। घटना चचादी-गांटामार चौराहे पर घटी। मृतकों की पहचान बेलगावी महिला थाने में तैनात उपनिरीक्षक लक्ष्मी वासुदेव पवार, उनके बेटे प्रसाद, बहू अंकिता और घरेलू सहयोगी दीपा अनिल के रूप में हुई। पुलिस ने दुर्घटना को लेकर मुरगोड थाने में मुकदमा दर्ज किया।
