अब 1 जनवरी से सभी नए और पुराने वाहनों पर जरूरी होगा FASTag
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह को और बढ़ाने के लिए 1 जनवरी 2021 से पुराने और नए सभी चार पहिया वाहनों पर FASTags अनिवार्य कर दिया है। FASTags के माध्यम से टोल का भुगतान डिजिटल करने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी की है। सभी पुराने वाहनों पर इस स्टीकर को जरूरी किया गया है, जिसमें खासतौर पर M और N कैटिगरी के वाहन शामिल हैं।