CAA विरोध प्रदर्शन और खराब मौसम की वजह से गोएयर की 18 उड़ाने हुईं रद्द
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: Shortpedia
सोमवार को गोएयर एयरलाइन्स कंपनी ने देश के 10 शहरों से अपनी उड़ाने रद्द कर दी, जिसकी वजह विमान के इंजन में खराबी और क्रू कर्मचारियों की कमी को बताया गया. लेकिन देर शाम को कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि खराब मौसम और धुंध की वजह से, साथ ही देश में CAA को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन और क्रू के उड़ान संबंधी नियमों में बदलाव के चलते उड़ाने प्रभावित हुई हैं.
